केदारनाथ के गरुण चट्टी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश हेने की खबर सामने आई है, हेलीकॉप्टर हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। हैलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है और ये हादसा केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
#WATCH उत्तराखंड: फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zksYKP0ADc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022