देश के लिए आज एक बुरी खबर सामने आई है, लद्दाख में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें सेना के 7 जवान शहीद हो गए। सेना का वाहन सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिर गया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है, ’26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए।’ सभी 26 सैनिकों को सेना के एक फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। बाद में सात जवानों ने दम तोड़ दिया।