Home अपना उत्तराखंड बाजपुर : पिपलिया में हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी को...

बाजपुर : पिपलिया में हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

402
SHARE

बाजपुर के ग्राम पिपलिया में हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा और हरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए तीन वाहन और चार हथियार भी बरामद किए है।

जानकारी के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर 26 अप्रैल को ग्राम पिपलिया में अविनाश शर्मा और उसके साथियों ने नेत्रपाल शर्मा के घर पर जमकर फायरिंग की थी।इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में नेत्रपाल शर्मा की रिपोर्ट पर 7 लोगो को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और आज उसने घटना के मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा और हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी तक इस मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इनके पास से तीन वाहन और चार लाइसेंसी हथियार भी बरामद किए है। एस एस पी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्दी ही दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कारवाही की जायेगी।