उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके आवास व सीएम सचिवालय में तैनात अधिकारियों कीभी कोरोना जांच की गई। जिसमें अभी तक उनके अपर सचिव प्रदीप रावत के साथ ही खुल चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी का स्वास्थ ठीक है और सभी आइसोलेट हो गए हैं।
मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके आवास और सचिवालय में तैनात अधिकारी कर्मचारियों सहित कुल 50 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें अभी तक 04 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं डॉक्टर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, और मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं। शनिवार को प्रदेश में 584 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 85853 हो गई है। जिसमें से 77326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को प्रदेश में 09 मरीजों की मौत भी हुई।