Home उत्तराखंड यूओयू में बैक व सुधार परीक्षा देने के इच्छुक छात्र इस तिथि...

यूओयू में बैक व सुधार परीक्षा देने के इच्छुक छात्र इस तिथि से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन…

635
SHARE

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर सत्र की परीक्षाएं विश्वविद्यालय फरवरी 2021में कराने की तैयारी में है। वहीं बैक व सुधार परीक्षा देने के इच्छुक छात्र 21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।यह प्रक्रिया 15 जनवरी तक जारी रहेगी। वहीं जो छात्र परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन कराना चाहते हैं वह छात्र भी इस दौरान केन्द्र संशोधित करा सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. पी. डी. पंत के मुताबिक सितंबर 2020 सत्र में विभिन्न कक्षाओं में प्रमोट छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो वो भी सुधार परीक्षा दे सकते हैं। अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर के जो छात्र कोरोना से प्रभावित परिस्थितियों में परीक्षा देने से वंचित रह गए थे, उनको भी मौका दिया जाएगा।