Home उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर,...

प्राथमिक शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, शिक्षा सचिव ने जारी किए ये निर्देश…

1000
SHARE

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में जनपदवार 20 नवंबर 2020 तक विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं। लंबे समय से प्राथमिक शिक्षक बनने की राह देख रहे प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर राहत देने वाली है।

प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे समय से रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे थे, और विगत कई दिनों से आंदोलनरत थे। और मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। आन्दोलनरत प्रशिक्षित बेरोजगार को सरकार ने जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था, इसी क्रम में आज शिक्षा सचिव ने 20 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया हेतु विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं। उक्त नियुक्तियां उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर रिट याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी।