Home उत्तराखंड नैनीताल- हनुमानगढ़ी के समीप पेड़ से लटका मिला महिला का शव, पुलिस...

नैनीताल- हनुमानगढ़ी के समीप पेड़ से लटका मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी।

618
SHARE

उत्तराखंड में भी अब आत्महत्या या हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना अब नैनीताल जनपद से सामने आई है, जहां नैनीताल के समीप हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी के पास सुबह करीब 30-35 वर्षीया महिला का शव पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला है। घटना कल रात की मानी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी हुई है, वहीं पुलिस द्वारा नगर और क्षेत्र वासियों से अपील की जा रही है कि अगर किसी को भी इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना दें।

हनुमानगढ़ी के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उक्त महिला उन्हें बीती शाम 6 बजे के आसपास हनुमानगढ़ी इलाके में घूमते दिखी थी। लेकिन पुुलिस के पास कोई गुमशुुदगी को लेकर भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है, पुुलिस महिला की शिनााख्त में जुटी हुई है, तथा हत्या या आत्महत्या दोनों तरह से मामले की जांच की बात रही है।