Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- राज्य स्थापना दिवस पर साईकिल रैली का आयोजन, साहसिक पर्यटन को...

अल्मोड़ा- राज्य स्थापना दिवस पर साईकिल रैली का आयोजन, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश।

595
SHARE

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग एवं अल्मोड़ा फोर्ट (मल्ला महल एवं रानी महल) द्वारा द अल्टिमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेंज आफ अल्मोड़ा फोर्ट‘‘ साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने सर्किट हाउस से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनपद में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अल्मोड़ा फोर्ट में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों का सन्देश देना है।

यह रैली अल्मोड़ा-कोसी-खूॅट होते हुए शितलाखेत में सम्पन्न हुई। इसमें 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं, जिसे हमें पहचानना होगा। पर्यटन गतिविधि आधारित रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां आयोजित कर खासकर युवाओं को पर्यटन से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सकता है।