Home उत्तराखंड रामनगर- शराब की दुकान खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन...

रामनगर- शराब की दुकान खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

674
SHARE

रामनगर ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में दर्जनों महिलाओं व ग्रामीण ने इलाके में खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। गुरुवार को कठियापुल मार्ग पर लोगों ने यहां खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस इलाके में शराब विक्रेता द्वारा दुकान खोली जा रही है उस क्षेत्र से लगभग 110 मीटर की दूरी पर प्राइमरी, जूनियर व इंटरमीडिएट स्कूल स्थित होने के साथ ही मंदिर भी स्थित है, तथा इस इलाके से महिलाओं व ग्रामीणों का आना जाना भी रहता है। यहां शराब की दुकान खुलने से अराजकता का माहौल पैदा होगा तथा महिलाओं व बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाएगा तथा असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहेगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि युवा पीढ़ी पर शराब की दुकान खुलने से नशे का प्रभाव पड़ेगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन इस दुकान को यहां से हटा कर कहीं और खोले यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान राबिया, प्रधान रूपा देवी, रिजवान, भगत सिंह नेगी, प्रेमा, मंजू रावत, नीमा नैनवाल, कमला नेगी, मुन्नी देवी, हेमा जोशी, जया चाकर सहित कई लोग मौजूद रहे।