Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा-पर्यटकों के आकर्षण के लिए कसार देवी के प्रवेश द्वार एनटीडी को...

अल्मोड़ा-पर्यटकों के आकर्षण के लिए कसार देवी के प्रवेश द्वार एनटीडी को संवारा जाएगा।

616
SHARE

जनपद में पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कसारदेवी के प्रवेश द्वार एनटीडी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वहां पर पार्क आदि को विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनटीडी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एनटीडी क्षेत्र कसारदेवी जाने वाले पर्यटकों हेतु प्रारम्भिक स्थान है, इसको विकसित करने के लिए यहां पर पार्क एवं चौराहों का चौड़ीकरण करते हुए उनमें इन्टरलाकिंक टाईल्स आदि लगायी जायेंगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने कहा कि यहां पर अच्छी गुणवत्ता के साईनएज व सड़क का चौड़ीकरण करते हुए उनका सौन्दर्यकरण किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एनटीडी में छोटे-छोटे पार्क बनाकर उनका सौन्दर्यकरण किया जायेगा जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक ठहरने का स्थान बन सके। उन्होंने कहा कि यहां पर अल्मोड़ा जनपद के दर्शनीय पर्यटक स्थलों को प्रदर्शित करता हुए एक बड़ा नक्शा लगाया जाय। जिससे पर्यटक घूमने वाले स्थानों की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला योजना के अलावा जिला विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से बजट की व्यवस्था की गयी है।