Home अंतर्राष्ट्रीय आईपीएल 2020- बल्ला चला रोहित का, लेकिन हल्ला हुआ हार्दिक के नाम...

आईपीएल 2020- बल्ला चला रोहित का, लेकिन हल्ला हुआ हार्दिक के नाम का।

2040
SHARE

आईपीएल 2020 में बुधवार को मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार कप्तानी पारी खेली। लेकिन फैंन्स की दिलचस्पी रोहित की पारी से ज्यादा हार्दिक पांड्या के अटपटे अंदाज में आउट होने में रही।

विकेट पर बल्ला मारकर गिल्लियां उड़ाने की गलती से हार्दिक पांड्या चर्चा का केन्द्र बन गए। इस पर सोशल मीजिया यूजर्स चटखारे लेने लगे, धड़ाधड मीम्स पोस्ट होने लगे। हार्दिक पांड्या के आउट होने के अंदाज से हैरानी एक्सपर्ट को भी हुई, विकेट केकेआर के गेंदबाज आंद्रे रसेल के खाते में दर्ज हुआ लेकिन अपने पैवेलियन लौटने की वजह खुद हार्दिक पांड्या बने। मुंबई की पारी के 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रीज के अंदर खडे हार्दिक ने रसेल की यार्कर को संभालने के लिए बल्ला चलाया और विकेट में दे मारा।

हार्दिक पांड्या के आउट होने का अंदाज अजब सा था और जल्दी ही फैन्स सोशल मीडिया पर चटकारे लेने लगे-