भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का घरेलू सत्र चल रहा है विभिन्न शहरों में रणजी ट्राफी के चौथे दौर के मैच खेले जा रहे हैं।मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में उस वक्त विवाद उत्पन्न हो गया जब पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद मैदान छोड़ने से इंकार कर दिया और अंपायर से अपशब्द कहे।शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने लेग अंपायर से बात कर अपना फैसला बदल दिया, आउट के फैसले को बदलने से दिल्ली टीम नाराज हो गई और कप्तान नीतीश राणा की अगुवाई में मैदान से बाहर चली गई, इस दौरान मैच रुका रहा। मैच रेफरी को बीच में कूदना पड़ा और कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ। 20 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन को आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा। वह 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर सिमरनजीत सिंह का शिकार हुए।