Home अंतर्राष्ट्रीय दिल्ली; प्रगति मैदान में 39 वां इंडिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 14 से...

दिल्ली; प्रगति मैदान में 39 वां इंडिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 14 से 27 नवम्बर तक होगा आयोजन..

833
SHARE

39वां भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज से नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शुरू हो रहा है।मेला14 से 18 नवंबर तक केवल व्यापारी वर्ग के लिए खुलेगा। इन पांच दिनों में प्रवेश शुल्क 500 रुपये प्रति व्यक्ति है जबकि 19 से 27 नवंबर तक सुबह साढ़े 9 से शाम साढ़े 7 बजे तक मेला आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस वर्ष का विषय व्‍यापार में सुगमता है। केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी इस मेले का उद्घाटन करेंगे। पहले पांच दिन मेला कारोबार के लिए आरक्षित रहेगा। आम जनता इस महीने की 19 तारीख से मेले में जा सकेगी। जनता के लिए मेले का समय साढ़े नौ बजे से शाम के साढ़े सात बजे तक रहेगा।

मेले के चलते मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर आप ट्रेड फेयर में नहीं आ रहे हैं तो प्रगति मैदान की तरफ आने से बचें।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल के अनुसार आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर 18 नवंबर से खोला जाएगा। इस वर्ष ट्रेड फेयर में गेट नंबर 2, 3,4,5,6,7, 8 और 9 से प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रेड फेयर में प्रवेश सिर्फ गेट नंबर एक, 10 और 11 से ही मिलेगा। हर रोज शाम पांच बजे के बाद व्यापार मेले में इंट्री बंद कर दी जाएगी।

सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेंगे टिकट

इस बार प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन मिलेंगे। लोग प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर अन्य मेट्रो स्टेशनों से ले सकते हैं। ट्रेड फेयर में इंट्री पहले भी बंद की जा सकती है।

ट्रैफिक पर यहां रहेगा प्रतिबंध

प्रगति मैदान के आसपास ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। मथुरा और भैरों मार्ग पर वाहनों के पार्क और इंतजार करने की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों के लिए शेरशाह, भगवान दास रोड, तिलक मार्ग और पुराना किला रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।

अगर वाहन गलत जगह पार्क किए मिले तो उन्हें उठाने के साथ-साथ जुर्माना किया जाएगा। मथुरा रोड पर यू टर्न की अनुमति नहीं होगी। मथुरा रोड से पुराना किला रोड तक और भगवानदास रोड पर राइट टर्न पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

व्यापार मेले में 14 से 18 नवंबर तक केवल बिजनेस विजिटर्स को ही प्रवेश मिलेगा। 19 से 27 नवंबर तक आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर खुला रहेगा। इस वर्ष गेट नंबर दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ और नौ से आगंतुकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश गेट नंबर एक, 10 और 11 से मिलेगा। आइटीपीओ के अधिकारियों को भी इन्हीं गेट से प्रवेश मिलेगा। व्यापार मेले में किसी भी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

सड़क पार करने के लिए करें फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग

व्यापार मेले में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए भारी भीड़ की स्थिति होगी। ऐसे में पैदल जाने वाले लोग दोनों फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग कर सकते हैं। पहला फुट ओवर ब्रिज गेट नंबर 5 के पास, नेशनल स्टेडियम और दूसरा फुट ओवर ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट / ए-पॉइंट पर है।

यातायात पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था

  • मथुरा रोड और भैरों रोड पर कहीं भी किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  •  शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड पर वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे।
  • मथुरा रोड पर यू-टर्न, डब्ल्यू प्वाइंट और टी-प्वाइंट के बीच सुब्रमण्यम भारती मार्ग के बीच सभी कटों पर प्रतिबंध रहेगा।
  •  मथुरा रोड से पुराना किला रोड के लिए दाएं और बाएं मुड़ने की भी अनुमति नहीं होगी।
  •  भैरों रोड पर गेट नंबर एक पर लोगों के लिए आगंतुकों के लिए प्री-पेड ऑटो की सुविधा उपलब्ध होगी।

कैसे पहुंचे प्रगति मैदान

  •  प्रगति मैदान तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
  •  मेट्रो का प्रयोग करने वाले लोग ब्ल्यू लाइन मेट्रो के जरिये प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं।
  •  मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर भी उतरकर पैदल जाया जा सकता है।
  • डीटीसी व क्लस्टर बसों से लोग मथुरा रोड और भैरों रोड बस स्टॉप पर उतरकर मेले में जा सकते है।
  • मथुरा रोड और भैरो रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड पर नहीं खड़े हो सकेंगे वाहन
  • मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे मेले के टिकट, गेट नंबर एक, दस और 11 से ही कर सकेंगे प्रवेश

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

  • भैरों मंदिर पार्किंग ।
  • दिल्ली चिड़ियाघर पार्किंग ।
  • जाब्ता मसजिद पार्किंग, मान सिंह रोड।
  • रक्षा भवन पार्किंग, मान सिंह रोड।
  •  विज्ञान भवन के पीछे, मान सिंह रोड।
  • मानसिंह रोड पर आइजीआइ कला केंद्र के पीछे।