खास ख़बरराष्ट्रीय

भारत भूख सूचकांक: देश में बढ़ी भुखमरी…ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पिछड़ा भारत

ख़बर को सुनें
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत; इंडेक्स में जहां पाकिस्तान का नंबर 94 है, वहीं भारत 102वें नंबर पर है. दूसरे एशियाई देश भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं.

तमाम प्रयासों के बावजूद दुनिया में भूख आज भी बड़ी समस्या बनी हुई है. भारत जैसे विकासशील देशों में ये समस्या और बढ़ती जा रही है. दुनिया के भूख सूचकांक की मानें तो भारत में भुखमरी की समस्या और तेजी से बढ़ी है. यहां तक कि भारत इस इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पिछड़ गया है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में जहां पाकिस्तान का नंबर 94 है, वहीं भारत इस इंडेक्स में 102वें नंबर पर है. दूसरे एशियाई देश भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 117 देशों की रैंक बनाई गई है. इनमें से 47 देशों में भूखमरी की स्थिति काफी गंभीर है. यहां पर कई इलाकों में हालात बहुत बुरे हैं. 117 देशों में यूं तो भारत की स्थिति 102वें नंबर की है, लेकिन उसने अपनी स्थिति में एक स्थान का सुधार किया है. हालांकि भारत का इस क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छी नहीं रहा है. बड़ी संख्या में बच्चों में कुपोषण है.

भारत के पड़ोस में बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान ने भूख के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है. भारत के मुकाबले यहां हालात बेहतर हैं. इंडेक्स के मुताबिक चीन अब इस इंडेक्स में सबसे ‘कम गंभीर’ देशों की श्रेणी में है. चीन का नंबर ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 25वां नंबर है. वहीं श्रीलंका ‘मध्यम’ गंभीरता की श्रेणी में है.6 महीने से 23 महीने के शिशुओं की बात करें तो भारत में केवल 9.6 प्रतिशत को “न्यूनतम स्वीकार्य आहार” दिया जाता है. इसका अर्थ ये हुआ कि देश में सिर्फ 10 फीसदी बच्चों को ही पूरा अहार मिल पाता है

जलवायु परिवर्तन की बड़ी चुनौती
रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण भूख का संकट चुनौतीपूर्ण हो गया है. इससे दुनिया के पिछले क्षेत्रों में लोगों के लिए भोजन की उपलब्धता और कठिन हो   गई है. जलवायु परिवर्तन से भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई भी प्रभावित हो रही है. साथ ही, फसलों से मिलने वाले भोजन की पोषण क्षमता भी घट रही है. दुनिया ने वर्ष 2000 के बाद भूख के संकट को कम तो किया है, लेकिन इस समस्या से पूरी तरह निजात पाने की दिशा में अब भी लंबी दूरी तय करनी होगी.

Related Articles

Back to top button