अपना उत्तराखंडअंतर्राष्ट्रीयखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

PNB घोटाला: ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति

ख़बर को सुनें

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में फायरस्टार इंटरनैशनल प्राइवेट की भी संपत्ति शामिल है।

ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) एक्ट के तहत की है।

पिछले साल आयकर विभाग इसी मामले में मोदी की कई संपत्तियों को जब्त कर चुका है, जिसमें पेटिंग और अन्य कलाकृतियां शामिल थी।

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। करीब 14,000 करोड़ रुपये के घोटाला सामने आने के बाद दोनों ही देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। सरकार की कोशिश इन्हें प्रत्यर्पण के जरिए देश वापस लाने की है। नीरव मोदी जहां लंदन में हैं, वहीं मेहुस चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा की नागिरकता ले चुका है।

Related Articles

Back to top button