Home अपना उत्तराखंड 2019 में Apple लॉन्च करेगी नए iPhones, AirPods, AirPower Mat समेत ये...

2019 में Apple लॉन्च करेगी नए iPhones, AirPods, AirPower Mat समेत ये 10 प्रोडक्टस!

917
SHARE

अमेरिका की कंपनी Apple वर्ष 2019 में अपने नए प्रोडक्टस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Apple के विश्लेषक Ming Chi Kuo ने रिसर्च नोट के जरिए बताया कि इस वर्ष कंपनी 10 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इसमें 3 नए iPhone, AirPods और AirPower Mat समेत कुछ अन्य डिवाइसेज शामिल हैं। वहीं, नए लाइनअप में iPad Pro, MacBook, iPad Mini, Watch Series भी लॉन्च की जा सकती है।

2019 iPhone मॉडल्स:

2019 iPhone मॉडल्स का स्क्रीन साइज iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR की तरह ही होगा। खबरों की मानें तो इनमें से एक में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा। साथ ही इसमें फ्रॉस्टेड ग्लास केसिंग, बाईलेट्रल चार्जिंग और अपग्रेडेड फेस आईडी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। फिलहाल कंपनी फोन से लाइटनिंग कनेक्टर रीमूव करने पर विचार नहीं कर रही है। इसका मतलब यूजर्स को USB Type C के लिए 2020 तक का इंतजार करना होगा।

MacBook Pro 16 और 16.5 इंच:

रिसर्च नोट के मुताबिक, Apple नया MacBook Pro लॉन्च करेगा जिसकी स्क्रीन 16 इंच से 16.5 इंच तक होगी। यह नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। यह Mac लैपटॉप में सबसे बड़ी स्क्रीन होगी। आपको बता दें कि 2012 में Apple ने 17 इंच का MacBook Pro बंद कर दिया था।

Apple iPad Pro:

नोट के मुताबिक, कंपनी अपने iPad लाइनअप को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। कंपनी इन नए मॉडल्स में नए प्रोसेसर, बड़ा स्क्रीन साइज और पतले बेजल दे सकती है।

iPad Mini का अपग्रेडेड वेरिएंट:

नए 5 जनरेशन iPad mini अपने पुराने मॉडल्स की तरह ही होगा। इसमें 7.9 इंच का डिस्प्ले, हेडफोन जेक और टच आईडी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट कीबोर्ड और एप्प्ल पेंसिल भी मौजूद होगी।

डिस्प्ले-मॉनिटर:

कंपनी एक बार फिर मार्केट में डिस्प्ले या मॉनिटर उतार सकती है। यह 31.6 इंच 6k-3k मॉनिटर लॉन्च कर सकती है। यह Mini LED की तरह बैकलाइट डिजाइन के साथ आएगा।

Watch Series 5:

इस वर्ष कंपनी अपनी वॉच में ECG फंक्शन लेकर आएगी। साथ ही इस बार स्मार्टवॉच के साथ नया सेरामिक केसिंग डिजाइन भी लाया जा सकता है।

AirPower mat:

Apple इस वर्ष अपनी वायरलेस चार्जिंग मैट भी लॉन्च कर सकती है। Qi आधारित वायरलेस चार्जिंग मैट को iPhone, Apple Watch और AirPods को एक साथ चार्ज करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

AirPods 2:

इस वर्ष AirPods का अपग्रेडेड वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे 25 मार्च को इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इसे ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है।

New iPod Touch:

iPod Touch को भी इस वर्ष नया मॉडल मिल सकता है। रिसर्च नोट के मुताबिक, इसे अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।