Home अपना उत्तराखंड देहरादून 8 फरवरी से देहरादून रेलवे स्टेशन से शुरु होगा एक्सप्रेस ट्रेनों का...

8 फरवरी से देहरादून रेलवे स्टेशन से शुरु होगा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन।

2167
SHARE

देहरादून रेलवे स्टेशन पर री-मॉडलिंग कार्यों के चलते 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप है, इस दौरान कुछ ट्रेनें कैसिंल करनी पड़ी तो कुछ ट्रैनों का संचालन हरिद्वार से करना पड़ा। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।दून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और री-मॉडलिंग का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन का निर्णय भी ले लिया है।देहरादून रेलवे स्टेशन से नंदा देवी, शताब्दी, काठगोदाम जन शताब्दी, लाहौरी समेत छह ट्रेनों का संचालन आठ फरवरी से शुरू होगा। स्टेशन निदेशक ने बताया कि पहले चरण में चुनिंदा ट्रेनों का संचालन होगा। जबकि अन्य ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू होगा।
स्टेशन निदेशक गणेश ठाकुर ने बताया कि बताया कि रेलवे लाइनों के साथ ही प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। 8 फरवरी से नंदा देवी, शताब्दी, काठगोदाम से जनशताब्दी, राप्ती गंगा, अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है।अन्य ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू होगा।