उत्तराखण्ड़ में लगातार बारिश से आपदा की स्थिति बनी हुई है। टिहरी के बाद अब रूद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि गुरूवार 23 अगस्त 2024 को देर रात अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण एसडीआरएफ टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था। एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया।