Home उत्तरप्रदेश उत्तर- प्रदेश में 23 नवंबर से सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालय खुल...

उत्तर- प्रदेश में 23 नवंबर से सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालय खुल सकेंगे, सरकार ने जारी के आदेश।

818
SHARE

उत्तर प्रदेश में 23 नवंबर से सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज, सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे। कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है। निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि सभी छात्रों को फेस कवर/मास्क पहनना चाहिए और सभी निवारक उपाय करना चाहिए।

उत्तराखंड में भी जल्द डिग्री कॉलेजों व सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर फैसला हो सकता है, माना जा रहा है कि त्रिवेन्द्र सरकार बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर कोई फैसला ले सकती है।