Home उत्तरप्रदेश कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने छठ पूजा के लिए जारी किए दिशा-निर्देश।

कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने छठ पूजा के लिए जारी किए दिशा-निर्देश।

647
SHARE

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के दौरान छठ पूजा के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक श्रद्धालुओं को अपने घरों में या घरों से जितना संभव हो सके उतना नजदीक पूजा करने की सलाह दी है। हालांकि इसके साथ ही पारंपरिक घाट औऱ पूजा स्थल पर प्रशासन की ओर से व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि-

छठ पूजा पर्व के अवसर पर नदी/तालाब के किनारे पारंपरिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाये। घाटों पर महिलाओं के लिए चेन्ज रूम की समुचित व्यवस्था की जाए।

सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में 2 गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। उपरोक्त किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग के निर्देशों का पालन कराये जाने का दायित्व भी कार्यक्रम के आयोजक का होगा।