Home अपना उत्तराखंड 15 सालों का टूटा रिकॉर्ड, मुनस्यारी में जमकर हुई बर्फबारी

15 सालों का टूटा रिकॉर्ड, मुनस्यारी में जमकर हुई बर्फबारी

893
SHARE
मुनस्यारी समेत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद से ही हिमनगरी मुनस्यारी में बर्फ की चादर से ढक गई. बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग करीब 10 किलोमीटर तक बंद पड़ा। जिस कारण मुनस्यारी से पिथौरागढ़ मुख्यालय आने-जाने वाले पर्यटक और यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं। सड़क को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मशीनें तो लगाई हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी जारी रहने के कारण मार्ग को नहीं खोला जा सका है।

वहीं लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मुनस्यारी क्षेत्र में एक बार फिर बिजली और पानी का संकट गहराने लगा है। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि थल- मुनस्यारी मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी होने के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।