अपना उत्तराखंडअपराधखास ख़बरदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़

14 साल की नाबालिग छात्रा से किया था दुष्कर्म का प्रयास, कोर्ट ने सुनाई 9 साल की सजा

ख़बर को सुनें
पोक्सो कोर्ट न्यायाधीश रमा पांडे ने 14 साल की नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के प्रयास में दोषी युवक सलीम को अलग-अलग धाराओं में 9 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है। 1 अगस्त 2016 की शाम आरोपी सलीम द्वारा 14 साल की नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर बलात्कार की कोशिश की थी। जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया था।

मामले में पोक्सो कोर्ट के सरकारी वकील भरत सिंह नेगी ने बताया कि 2 साल 2 महीने की कोर्ट प्रक्रिया चलने के दौरान दोषी सलीम के खिलाफ कोर्ट में 8 गवाह पेश किए गए। मामले में आरोपी सलीम को अलग-अलग धाराओं में दोषी ठहराते हुए 9 साल की सजा सुनाई है।

Related Articles

Back to top button