अपना उत्तराखंडऋषिकेशखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़

11 फरवरी को पेश होगा उत्तराखंड का बजट, ऋषिकेश के लोगों को है ये उम्मीदें

ख़बर को सुनें
बजट को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखते हुए बताया कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन, बेरोजगारी, लचर शिक्षा व्यवस्था और बीमार स्वास्थ्य सेवा है। लोगों का कहना है कि सरकार को इस बजट पर इन सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं तीर्थनगरी को लेकर लोगों ने कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग की बड़ी समस्या है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और बजट में कुछ प्रावाधान करना चाहिए।
तीर्थनगरी के लोगों ने कहा कि ऋषिकेश चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है। सरकार यहां पर उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाए। साथ ही यहां पर उत्तराखंड की महान विभूतियों के चित्रों को भी लगाया जाए। जिससे यहां आने वाले लोगों को उत्तराखंड के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके।

वहीं युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को यहां के संस्थानों में नौकरी में वरीयता दी जाए। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी को दूर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button