अपना उत्तराखंडउत्तरप्रदेशखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

एक करोड़ से ज्यादा किसानों को मिली दो हजार की पहली किस्त

ख़बर को सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके तहत देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के एक करोड़ एक लाख 6,880 किसानों के बैंक खाते में 2021 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी गई।

पीएम मोदी ने गोरखपुर से की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 
उन्होंने कहा कि 10 साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाने हैं। पहली किस्त के तहत 2000 रुपये खाते में भेजे गए हैं। मोदी ने कहा कि कर्ज माफी का लाभ सिर्फ 10 फीसदी किसानों को मिलता है जबकि, इस योजना का लाभ 90 फीसदी किसानों को मिलेगा। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन सहित करीब 9888 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। अपने भाषण में उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

‘वोट के बदले घूस’ योजना है पीएम किसान : चिदंबरम
आज ‘वोट के बदले घूस’ दिवस है। भाजपा सरकार सार्वजनिक तौर पर वोट के लिए किसानों को 2,000 रुपये की घूस दे रही है। लोकतंत्र में इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता और चुनाव आयोग इसे रोक भी नहीं पा रहा है। – पी. चिदंबरम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

500 रुपये देना किसानों का अपमान : मायावती
गरीब किसानों को 500 रुपये प्रति माह देना उनका अपमान है। किसान अपनी मेहनत पर विश्वास करते हैं। उन्हें उनके उत्पाद की सही कीमत मिलनी चाहिए, लेकिन उनको मामूली आर्थिक मदद देना भाजपा की तानाशाही है।- मायावती, बसपा सुप्रीमो

Related Articles

Back to top button