Home अपना उत्तराखंड युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, सिर और गले पर...

युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, सिर और गले पर किए चाकू से कई वार

2028
SHARE

रुद्रपुर में एक युवक का शव झाड़ियों ने फेंका मिला। मृतक के सिर और गले पर चाकू से कई वार किए गए हैं। मृतक की एक्टिवा भी बरामद कर ली गई है।

मृतक की पहचान राणा प्रताप सिंह (35) पुत्र सुरेंद्र नाथ सिंह निवासी गंगापुर के रूप में हुई है। मृतक यहां अपने परिवार के साथ रहकर खेती बाड़ी का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम राणा प्रताप ने अपने एक दोस्त गोविंद के घर खाना खाने के लिए जाने की बात परिवार से कही और स्कूटी लेकर निकल गया।

गुरुवार सुबह गंगापुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास कुछ लोगों ने झाड़ियों में एक शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के सिर और गले पर चाकू से सात वार किए गए हैं। साथ ही मृतक के पैर बंध हुए थे। शव बोरे में था। जिससे माना जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई। जिसके बाद शव को गंगापुर रोड पर फेंका गया होगा। पुलिस ने शव का डीएनए सैम्पल ले लिया है।