अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोड़ा- मरचूला में 23 व 24 दिसंबर को आयोजित होगा कौतिक फिल्म फेस्टिवल, जनवरी 2021 मेें प्रस्तावित है एडवेचर मीट।

ख़बर को सुनें

मरचूला (सल्ट) में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा आगामी 08 जनवरी से 12 जनवरी 2021 तक पाॅच दिवसीय मरचूला एडवेंचर मीट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मरचूला एडवेंचर फैस्टीवल से पूर्व 23 एवं 24 दिसम्बर, 2020 को कौतिक फिल्म फैस्टीवल का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मरचूला एडवेंचर फैस्टीवल से पूर्व करटेन रेजर के रूप में कौतिक फिल्म फैस्टीवल का आयोजन मरचूला में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म फैस्टीवल में साहसिक पर्यटन पर आधारित फिल्मों के अलावा अन्य फिल्में प्रदर्शित की जायेगी। दो दिवसीय इस फैस्टीवल का आयोजन महासीर फिसिंग रिर्जोट में आयोजित किया जायेगा।

वहीं मरचूला क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए मरचूला एडवेंचर फैस्ट का आयोजन किया जाना है, इस एडवेंचर मीट में एमटीवी साईकिल रैली, पैराग्लाईडिंग, हाॅट एयर बैलून, नेचर वाॅक, ट्रेकिंग, मैराथन, राॅक क्लाईबिंग, जिप लाईन, रैपलिंग, जूमरिंग आदि गतिविधियां सम्पन होंगी।

Related Articles

Back to top button