Home अपना उत्तराखंड देहरादून यहां लगेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ऋण मेला, जरूरतमंद उठा सकते हैं लाभ।

यहां लगेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ऋण मेला, जरूरतमंद उठा सकते हैं लाभ।

1177
SHARE
प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के लिए ऋण प्रदान करने हेतु 17 फरवरी 2020 को डोईवाला नगर पालिका परिसर में बैंकों के सहयोग से ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा। मेला प्रात: 11 बजे से शुरु होगा। इस दौरान नगरपालिका परिषद डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत निवासरत नागरिक घर निर्माण हेतु उक्त योजना में ऋण लेना चाहते हैं तो वह इस मेले में पहुंचकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोदी सरकार की गरीबों के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी के तहत जिस परिवार के पास मकान नहीं है, या मकान कच्चा है तो उसे सरकार की ओर से आवास बनाने के लिए दो लाख तक की राशि दी जाती है।