देहरादून नगर निगम क्षेत्र के ऋषिकेश स्थित सब्जी मंडी में सब्जी व्यवसायियों में कोरोना संक्रमण की आशंका देखते हुए सब्जी मंडी को 24 जून तक बंद करने का फैसला लिया गया है। देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
सब्जी मंडी परिसर में अब 24 जून तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा सभी श्रमिर, कर्मचारी, आढ़ती व स्थानीय लोग अपने घरों में रहेंगे। यह व्यवस्था सब्जी मंडी सचिव द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेडिंग की जाएगी। वहीं क्षेत्र में सैनिटाइजेश का कार्य भी किया जाएगा, कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश के सचिव को इस दौरान सब्जियों की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं।
इससे पूर्व देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंडी को 14 तक बंद किया गया था। 15 जून से मंडी को फिर से कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोल दिया गया है।