Home उत्तराखंड चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील, भारत में मोबाइल से...

चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील, भारत में मोबाइल से लेकर रसोई तक है चाइनीज सामान की पकड़।

1341
SHARE

सीमा पर भारतीय सेना की चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद देशभर के लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश है। देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट का विरोध किया जा रहा है, विरोध के दौरान राजनीतिक दलों के नेता और आम लोग जगह-जगह पर चीन के पुतले फूंक रहे हैं। शिवसैनिकों ने भी देहरादून सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चीन का झंडा जला कर आक्रोश व्यक्त किया। लोग चीन के सामान व चीन के मोबाइल एप्लीकेशनों का भी बॉयकाट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन की लिस्ट बनाकर इनका बॉयकाट करने की अपील की जा रही है।

https://twitter.com/AnkitKu74157629/status/1273304795835543552?s=20

भले ही जुबान से चीन के सामान का विरोध किया जाए, लेकिन रोज़ाना 80 प्रतिशत सामान चाइना का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सिर्फ कहने भर से चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार मुश्किल लगता है, चीन का सामान की पकड़ भारत में रसोई घर से लेकर बच्चों के हाथों तक है। बाजार में चाइनीस प्रोडक्ट्स की भरमार है। स्थानीय लोगों का मानना है की चीन के सामान का बहिष्कार तभी संभव हो सकता है, जब इसको लेकर सरकार पहल करे।