Home खास ख़बर दुनिया की सबसे छोटी महिला ने नागपुर में किया मतदान

दुनिया की सबसे छोटी महिला ने नागपुर में किया मतदान

2142
SHARE

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में मतदान किया है। अभिनेत्री और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली ज्योति आमगे का कद महज 63 सेमी है।

रेड चैक स्लीव ड्रेस में मतदान करने पहुंची ज्योति 25 साल की हैं। दो फीट और एक इंच लंबी ज्योति मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी रहीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

आमगे ने मतदान करने के बाद कहा, “मैं सभी लोगों से मतदान करने का अनुरोध करती हूं। कृपया पहले मतदान करें और फिर अपने बाकी कामों को पूरा करें।”

आमगे एक सेलेब कुक और उद्यमी हैं। वह बिग बॉस के छठे सीजन में भी आ चुकी हैं। वह अमेरिकन और इटैलियन टीवी सीरीज में काम कर चुकी हैं। आमगे का पुणे के लोनावला स्थित सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम में खुद का स्टैच्यू भी है।