काशीपुर पुलिस ने बुजुर्ग महिला से हुई लूट की वारदात का दो दिन के भीतर खुलासा किया है, और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बीती 2 मई को कुमाऊं कॉलोनी निवासी संपत्ति देवी पत्नी स्वर्गीय संतन सिंह बाजपुर रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से अपने नाती पोते के एडमिशन के लिए 11 हजार रूपए निकालकर बाजपुर रोड निर्माणाधीन पुल के नीचे से प्लास्टिक की पन्नी में पैसा लेकर घर की ओर जा रही थी की पीछे से आ रहे दो बाइक सवार लुटेरों ने उसकी पन्नी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
घटना की तहरीर संपत्ति देवी ने पुलिस को दी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जांच शुरू की और घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाई, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी और उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटरसाइकिल के नंबर को ट्रेस कर लिया और उसी की मदद से एएसपी काशीपुर ने कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरे काशीपुर के ही थे। जिसमें मनीष उर्फ मनु पुत्र मिश्रीलाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, दूसरा अभियुक्त महेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी नया आवास विकास थाना काशीपुर को गिरफ्तार कर घटना में लूटी गई लगभग 9000 की रकम बरामद करते हुए आज दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। फिलहाल पुलिस बता रही है कि इन दोनों ही लुटेरों की पुलिस अन्य थानों से इतिहास खंगालने में लग गई है।