Home उत्तराखंड देहरादून के जाने-माने स्कूल में कई छात्राएं कोरोना संक्रमित, डीएम देहरादून ने...

देहरादून के जाने-माने स्कूल में कई छात्राएं कोरोना संक्रमित, डीएम देहरादून ने स्कूल में लॉकडाउन लगाया…

302
SHARE

देहरादून के जाने-माने स्कूल वेल्हम गर्ल्स स्कूल में एक साथ कई छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्कूल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मचा हुआ है। अब प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए वेल्हम गर्ल्स स्कूल को परिसर को पूर्णत: माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां 7 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। देहरादून जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार द्वारा वेल्हम गर्ल्स स्कूल को 4 मई से लॉकडाउन घोषित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून के पत्र के माध्यम से वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की संस्तुति की गई है। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून के सम्पूर्ण स्कूल परिसर दिनांक 4 मई 2022 से पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

लॉकडाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्गों का बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सहायक निदेशक डेरी उक्त क्षेत्र में दूथ विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून उक्त क्षेत्र में इस विषयक दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामुदायिक निगरानी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

नगर-निगम देहरादून द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मुनादी के माध्यम से जन-जागरूकता सुनिश्चित करेगी। आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।