Home उत्तराखंड क्या मान जाएंगे बागी..? आज साफ हो जाएगी तस्वीर…..

क्या मान जाएंगे बागी..? आज साफ हो जाएगी तस्वीर…..

420
SHARE

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों में सोमवार का दिन नामांकन वापसी का दिन है। आज 3 बजे बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। इस विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन किया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज यह प्रत्याशी नामांकन के बाद से ही पार्टियों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। पार्टियों द्वारा लगातार इन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। कई नेता मान-मनोव्वल के बाद मान भी गए हैं, लेकिन कई अब भी डटे हुए हैं। उत्तराखण्ड में कांग्रेस व भाजपा दो प्रमुख दल हैं, दोनों ही दलों में बगावत भी खूब देखने को मिली है, यह बागी पार्टी की जीत का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने बागियों को मनाने के लिए मोर्चा संभाल रखा है। और दावा कर रहे हैं कि नामांकन वापसी के दिन तक सभी बागियों को मना लिया जाएगा। हालांकि बागियों को मनाने में पार्टियां कितनी सफल हो पाई हैं इसकी तस्वीर भी आज साफ हो जाएगी।

कांग्रेस की बात की जाए तो उनके लिए लालकुंआ सीट पर संध्या डालाकोटी बगावत कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हरीश रावत के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। कई नेताओं के मनाने के बाद भी उनके बगावती तेवर जस के तस हैं। वहीं रामनगर सीट पर संजय नेगी बगावत कर निर्दलीय मैदान में डटे हुए हैं। ऋषिकेश में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण पीछे हटने को तैयार नहीं हैं तो रुद्रप्रयाग में पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी भी बगावत का झंडा लिए मैदान में डटे हैं। वहीं टिहरी जिले की घनसाली सीट पर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य फिलहाल मैदान छोड़ने को तैयार नहीं है। सहसपुर से आकिल अहमद, कैंट से चरणजीत कौशल, रायपुर में सूरत सिंह नेगी, ज्वालापुर से एसपी सिंह इंजीनियर, उत्तरकाशी की यमुनोत्री सीट से वर्ष 2017 के प्रत्याशी रहे संजय डोभाल, यूएसनगर की किच्छा सीट पर हरीश पनेरू, बागेश्वर से बालकृष्ण और भैरवनाथ तो रामनगर से संजय नेगी पार्टी से बगावत कर मैदान में डटे हुए हैं।

वहीं भाजपा से बागी हुए कई प्रत्याशी पार्टी की जीत का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। यहां 14 विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी से बगावत कर प्रत्याशी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। पार्टी के लिए डोईवाला सीट पर जितेंद्र नेगी व सौरभ थपलियाल बगावत कर निर्दलीय मैदान में हैं। धनोल्टी से महावीर सिंह रांगड,
देहरादून कैंट से दिनेश रावत, धर्मपुर सीट से वीर सिंह पंवार, कर्णप्रयाग सीट से टीका प्रसाद मैखुरी, कोटद्वार से धीरेंद्र सिंह चौहान, भीमताल सीट से मनोज शाह, घनसाली सीट से सोहन लाल खंडेवाल व दर्शन लाल आर्य, रुड़की सीट से नीतिन शर्मा, लक्सर सीट से अजय वर्मा, रूद्रपुर सीट से राजकुमार ठुकराल, रानीखेत सीट से दीपक करगेती ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है।