पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य के कांंग्रेस में चले जाने के बाद धामी मंत्रिमंडल में मंत्री पद की एक कुर्सी खाली हो गई है। इस खाली पद मंत्री बनने का सपना कई विधायक देख रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में कई नामों की चर्चाएं भी तेज हैं। वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है, एक कार्यक्रम में मीडिया द्वारा खाली मंत्री पद को भरे जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों को जहां पहुंचना था वहां पहुंच गए हैं। यानी मुख्यमंत्री का इशारा इस बात को लेकर है कि जो विभाग यशपाल आर्य के पास थे वह उनके पास पहुंच चुके हैं। मुख्मयंत्री के इस बयान से समझा जा रहा है कि फिलहाल खाली पड़े मंत्री पद पर कोई नया मंत्री ना बनाए जाए। मुख्यमंत्री के इस बयान से मंत्री पद का सपना संजोए विधायकों के चेहरों पर जरूर मायूसी छाई होगी।