Home उत्तराखंड एक साथ दिल्ली रवाना हुए उत्तराखण्ड के तीन नेता, राजनीतिक गलियारों में...

एक साथ दिल्ली रवाना हुए उत्तराखण्ड के तीन नेता, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म…

323
SHARE

उत्तराखण्ड में 2022 विधानसभा नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिशें तेज हो गई है। दल-बदल के खेल से उत्तराखण्ड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। वहीं आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ दिल्ली रवाना हुए तो साथ में प्रीतम सिंह भी उसी प्लेन में मौजूद थे जिसके बाद एक बार फिर यह चर्चा जोर पकडने लगी कि क्या हरक सिंह रावत व उमेश शर्मा काऊ कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं..?

हालांकि बताया जा रहा है कि तीनों का एक साथ दिल्ली जाना महज एक संयोग है, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रीतम सिंह आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं और आज दिल्ली में किसी के शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है। वही मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उन्हें पार्टी आलाकमान जेपी नड्डा द्वारा दिल्ली में बुलाया गया है साथ में उमेश शर्मा काऊ भी गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने जैसी बातें बिल्कुल बेबुनियाद हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी इस बात का खंडन किया है, उनका कहना है कि प्लेन में अगर कोई बगल में बैठा है तो इसका मतलब ये नहीं की मैं उसको अपने साथ लेकर जा रहा हूं।