Home अपना उत्तराखंड देहरादून विधायक हरीश धामी ने इंदिरा हृयदेश पर लगाए घोटाले के आरोप।

विधायक हरीश धामी ने इंदिरा हृयदेश पर लगाए घोटाले के आरोप।

781
SHARE

उत्तराखण्ड़ कांग्रेस ने बीते शनिवार को अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया, कार्यकारिणी की सूची सामने आते ही कांग्रेस में घमासान मच गया। नई कार्यकारिणी में धारचूला विधायक हरीश धामी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं बाकी विधायकों को  विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया। विधायक हरीश धामी ने इससे नाराज होकर फेसबुक के माध्यम से सचिव पद से इस्तीफे का एलान कर दिया और सोमवार को प्रदेश कार्यालय आकर इस्तीफा देने की बात कही। विधायक हरीश धामी आज देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि इंद्रा हृयदेश कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हुई है और सरकार की बी टीम बनकर कार्य कर रही है। हरीश धामी ने कहा कि इंद्रा ह्रदयेश डरती है कि उनके घोटाले सामने ना आ जाये इसलिए वे सरकार की बी टीम बन कर काम कर रही हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि वह सदन में भी जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर चुप रहती हैं।
हरीश धामी ने एलान किया कि कांग्रेस के लगभग 8 विधायक जल्द हाईकमान से मिलकर नेता प्रतिपक्ष को पद से हटाने की बात रखेंगे।यदि यही हाल रहा तो कांग्रेस 2022 में सत्ता में नहीं आ सकती इसलिए हम चाहते हैं कि अगर कांग्रेस को सत्ता में लाना है, तो इंद्रा ह्रदयेश को पद से हटाना होगा।अब देखना होगा कि विधायक धामी के इन आरोपों का इंदिरा हृयदेश आखिर क्या जवाब देती हैं, और पार्टी के अंदर चल रहा यह तूफान कब समाप्त होता है। क्या कांग्रेस हाईकमान इंदिरा हृदयेश को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटायेगा या फिर विधायक हरीश धामी पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।