उत्तराखंड सरकार के तमाम दावों के बावजूद भराड़ीसैंण में सरकार व्यवस्थाओं को पूरी तरह से नहीं सुधार सकी है। सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से फेल रहा था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराज़गी जताई थी और कहा था कि वह अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे।
वहीं दूसरे दिन एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला। विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने पहुंचे कार्यकारी संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक को विधानसभा भवन का दरवाज़ा खटखटाकर खुलवाना पड़ा। इस घटनाक्रम को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों ने अफ़सोसजनक बताया और इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष से बात करने की बात कही।
मदन कौशिक 10 बजे सुबह विधानसभा भवन पहुंचे तो उन्हें विधानसभा भवन का मुख्य दरवाजा बंद मिला। मदन कौशिक के खटखटाने के बाद यह दरवाज़ा खोला गया, कौशिक ने इस पर सख़्त नाराज़गी जताई। कांग्रेस विधायक करन माहरा ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर दरवाजा संसदीय कार्य मंत्री खुलवाएंगे तो यह बड़ी चिंता की बात है। वहीं भाजपा विधायक चंदन राम दास ने इसे गंभीर मामला बताया।