Home खास ख़बर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में...

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस…

450
SHARE

अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की है।

दिलीप कुमार को साँस लेने में तकलीफ़ होने के कारण 6 जून को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ‘ट्रेजेडी किंग’ कहलाने वाले दिलीप कुमार ने अपने पाँच दशक लंबे करियर में ‘मुग़ले आज़म’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फ़िल्में दीं. वे आख़िरी बार 1998 में आई फ़िल्म ‘क़िला’ में नज़र आये थे।

दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है