Home अपना उत्तराखंड उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर वाहन खाई में गिरा 3 की मौत, 12 यात्री...

गंगोत्री हाईवे पर वाहन खाई में गिरा 3 की मौत, 12 यात्री घायल…..

323
SHARE

प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आ रही है। आज एक हादसे की खबर उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री हाईवे से सामने आ रही, बताया जा रहा है कि बीती देर रात गंगोत्री हाईवे पर एक टैंपो ट्रैवलर्स खाई में गिर गया हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान कोपांग बैंड के पास एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर्स दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में 15 लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 12 लोग घायल हुए हैं। उक्त घायलों को पुलिस थाना हर्षिल द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु आर्मी चिकित्सालय हर्षिल में लाया गया है। उक्त गंभीर घायलों में 07 घायलों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी हेतु रेफर कर दिया गया है। यह सभी ओरंगाबाद के बताए जा रहे हैं।