उत्तराखंड के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने 5 अप्रैल को छुपे हुए जमातियों को 24 घंटे के अंदर खुद सामने आने के सख्त निर्देश दिए थे, खुद सामने न आने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, जिसका असर अब उत्तराखंड में देखने को मिला है। डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि डीजीपी साहब के सख्त आदेशों के बाद कल 6 अप्रैल को 180 लोग सामने आए जो अलग-अलग जनपद से हैं, और इनके अलावा इससे पहले 41 लोग ऐसे थे जो चोरी-छिपे उत्तराखंड में आए थे उन 41 लोगों पर पुलिस की ओर से एफ. आई. आर. दर्ज हो चुकी है, और चार ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है जो इनको शरण दे रहे थे।
साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने हिस्ट्री छुपाई है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में आज तक 973 एफ आई आर दर्ज हो चुकी हैं, 4071 लोगों को लॉक डाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार किया जा चुका है। 3331 वाहन सीज हो चुके हैं, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।