देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बरशिक्षा

सीआईएमएस नर्सिंग कॉलेज तथा यूआईएचएमटी कॉलेज देहरादून में ऑनलाइन क्लासेज हुई प्रारम्भ।

ख़बर को सुनें

कोरोना वायरस के रोकथाम व इससे बचाव के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन के चलते देश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व गैरसरकारी कंपनियां व सभी शिक्षण संस्थान भी बंद हैं।

लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राओं की पढाई बाधित न हो इसके लिए कई स्कूल- कॉलेजों ने ऑनलाईन क्लासेज शुरू की हैं। इसी कडी़ में देहरादून के सीआईएमएस नर्सिंग कॉलेज व यूआईएचएमटी कॉलेज में भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं। कॉलेज के चैयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने लॉकडाउन की अवधि तक ऑनलाइन क्लासेज संचालित करने का निर्णय लिया है, जिससे की छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित न हो और उनके मन में पाठ्यक्रम अधूरा रहने का डर भी न हो। उन्होंने बताया कि कॉलेज में संचालित सभी कोर्सों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं, जिसके लिए व्हाट्सएप, गूगल क्लास एवं जूम ऐप का सहारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने कोर्स से संबंधित नोट्स पीडीएफ, वीडियोज व मैसेज के द्वारा अपने फैकल्टीज से प्राप्त कर सकते हैं।
कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से इस जंग में आप घरों के अन्दर रहकर अपना सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button