डीजी लॉ एंड आर्डर उत्तराखंड अशोक कुमार ने हल्द्वानी पहुंचकर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र वनभुलपूरा का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कुमाऊँ डीआईजी जगत राम जोशी, एसएसपी सहित रैपिड एक्शन फोर्स के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में अफवाह फैलाने, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वनभुलपूरा क्षेत्र में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, पुलिस और प्रशासन की टीम क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है, वनभुलपूरा क्षेत्र में जिंन लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई गई थी उन लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पूरे प्रदेश में अभी तक अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया में भ्रामकता फैलाने वाले 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। प्रदेशभर में पुलिस ने 1400 से अधिक जमातियों को क्वारंटीन किया हुआ है, अफवाह फैलने वाले दिन बेहतरीन पुलिसिंग करने वाले कुछ जवानों को डीजी द्वारा सम्मानित भी किया गया।