Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड में लॉकडाउन में 20 अप्रैल के बाद कैसे दी जाएगी छूट,...

उत्तराखंड में लॉकडाउन में 20 अप्रैल के बाद कैसे दी जाएगी छूट, आज तय होगा प्लान।

1253
SHARE

देश में लॉकडाउन-2 लागू हो चुका है, जिसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने देशभर के लिए इसकी गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इसमें कई क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद राहत देने का भी प्रावधान है। केन्द्र द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का उत्तराखंड में कैसे अनुपालन कराना है, इसके लिए प्रदेश सरकार को रणनीति तैयार बनानी है, इसके लिए आज शाम त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

सरकार ने शासन से 20 अप्रैल के बाद मिलने वाली आंशिक राहत के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है, मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर व्यापक चर्चा होगी। साथ ही राज्य के आर्थिक हालातों पर भी चर्चा हो सकती है।
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी उत्तराखंडियों को अब राज्य के अन्दर ही कैसे रोका जाय इसके लिए भी सरकार प्लान तैयार कर रही है। देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस लौटे युवाओं को दोबारा पलायन ना करना पड़े इसके लिए प्लान तैयार करने को सरकार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है, आज की बैठक में इस मामले पर भी चर्चा हो सकती है।