उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 5 जून रात तक जारी बुलेटिनके अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1215 हो गई है। दोपहर 2 बजे बाद 16 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब देहरादून जनपद से 8, चम्पावत से 1, नैनीताल से 4, टिहरी से 2, ऊधमसिंहनगर से 1कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव-
अल्मोड़ा- 69
बागेश्वर- 23
चम्पावत- 39
चमोली- 27
देहरादून- 347
हरिद्वार – 87
नैनीताल – 314
पौड़ी गढ़वाल- 43
पिथौरागढ़- 28
रूद्रप्रयाग- 22
टिहरी गढ़वाल- 109
ऊधमसिंह नगर – 85
उत्तरकाशी – 22