Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड़ में 83 कंटेनमेंट जोन, यहां आवाजाही पर है रोक।

उत्तराखण्ड़ में 83 कंटेनमेंट जोन, यहां आवाजाही पर है रोक।

1387
SHARE

उत्तराखण्ड़ में जैसे-जैसे कोरोना मरीजोें की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जून तक जारी लिस्ट के अनुसार प्रदेश के 5 जिलों में 83 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। प्रदेश में अब सबसे अधिक 48 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जनपद में हैं। देहरादून में अब 21 कंटेनमेंट जोन तो टिहरी में 10, पौड़ी व ऊधमसिंहनगर जनपद में 2-2 कंटेनमेंट जोन हैं।

हरिद्वार जनपद में कंटेनमेंट जोन-

हरिद्वार जनपद में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 48 हो गई है। यहां सती मोहल्ला वार्ड नं.-34  नगर निगम रूड़की, मातावाला मोहल्ला वार्ड नं.-8 नगर पंचायत लंढ़ौरा, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर-12, मुंडा खेड़ा लक्सर, दुर्गापुर लक्सर, आदर्श नगर नगर-निगम रूड़की, डाबकी गांव लक्सर, दादूपुर गांव हरिद्वार, हजरत बिलाल मोहल्ला वार्ड नं-6 लंढौरा मंगलौर, ग्रीन पार्क कॉलोनी रूड़की, वैष्णवी अपार्टमेंट कनखल, अंबेडकर कॉलोनी वार्ड नं-9 लंढौरा मंगलौर, जसविंदर एंक्लेव भगीरथी वार्ड नं-1 हरिद्वार, अलावलपुर गांव लक्सर, ग्राम धनौरी तहसील रूड़की, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर-5 तहसील रूड़की, मोतीपुर गांव तहसील भगवानपुर, शिवालिक नगर हरिद्वार, सुल्तानपुर तहसील लक्सर, रुड़की का वार्ड नंबर-35, ग्राम टीकमपुर ज्वालापुर, ग्राम गैंडीखत्ता हरिद्वार, ग्राम खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर, ग्राम मेहवाड कला तहसील रुड़की, गांव लथारदेवा तहसील रूडकी, आदर्श नगर तहसील रूड़की, गांव डंडेरा आवासीय कॉलोनी तहसील रूड़की, ग्राम भंगेड़ी तहसील रूड़की, ग्राम इनायतपुर भगवानपुर, ग्राम मिर्जापुर वार्ड नं.5 लक्सर, ग्राम डंडेरा मिलाप नगर कॉलोनी, ग्राम पुहाना, मोहल्ला मलकपुरा, मोहल्ला रामनगर, मोहल्ला राजेंद्रनगर, वार्ड नंबर-31 मोहल्ला पुरानी तहसील रूड़की, मोहल्ला शक्ति विहार, नगर पंचायत लंढौर, ग्राम बहेड़ा, ग्राम सलेमपुर, ग्राम महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा गांव बहेड़ी महावतपुरा, ग्राम चुडियाला, ग्राम करौंडी, छावमंडी, कस्बा मंगलौर किला और ग्राम छंचैक तहसील भगवानपुर इन इलाकों को प्रशासन के अगले आदेश तक सील किया गया है।

देहरादून जिले के कंटेनमेंट जोन

प्रेमबत्ता गली, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर 13, हरबर्टपुर का वार्ड नंबर 09, ग्राम फतेहपुर टांडा, हरिपुरकलां बस्ती वार्ड नं-2, सर्कुलर रोड डालनवाला, ब्रह्मपुरी पटेल नगर, कलिंगा कॉलोनी आराघर, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी निरंजनपुर, रेलवे रोड ऋषिकेश, गढ़ी मैचक गांव, हरश्रीनाथ गली, डोईवाला का वार्ड नंबर 5, रामविहार बल्लूपुर, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी पटेलनगर, 16 मोहिनी रोड डालनवाला क्षेत्र शामिल हैं।

टिहरी जिले के कंटेनमेंट जोन

यहां गांव भाटी, गांव लामणीधार, ग्राम अखोरी, ग्राम झेलम, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम डांडा, ग्राम ग्वाड़ामल्ला, ग्राम क्यूंलागी, ग्राम जखन्याली और ग्राम डोबरी कंटेनमेंट जोन घोषित हैं।

पौड़ी व ऊधमसिंहनगर के कंटेनमेंट जोन

ऊधमसिंह नगर संपूर्णानंद सेंट्रल जेल सितारगंज, वार्ड नंबर 38 शिव शक्ति सोसायटी रूद्रपुर शामिल है।
वहीं पौड़ी में पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन में शामिल है। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के अगले आदेश तक लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। कॉलोनियों को पूरी तरह सील किया गया है।