Home खास ख़बर भारत में 354065 कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटों में 2 हजार से...

भारत में 354065 कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटों में 2 हजार से अधिक मरीजों की गई जान।

944
SHARE

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं। देश में अब 1,55,227 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1,86,935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 11903 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 10974 नए कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए। वहीं 2003 मौतें हुई हैं। भारत में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में संक्रमण के 113445 मामले हैं, जबकि कोविड-19 से महाराष्ट्र में अभी तक 5537 लोगों की मौत हो चुकी है।