Home उत्तराखंड 18 जून को कुमाऊं के इन तीन जिलों में भारी बारिश का...

18 जून को कुमाऊं के इन तीन जिलों में भारी बारिश का अनुमान।

1041
SHARE
फाइल फोटो

उत्तराखण्ड़ में मौसम ने करवट बदली है, राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कई पहाड़ी जिलों में बारिश से मौसम में ठंडक बनी हुई है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने 18 जून को कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि 19 और 20 को देहरादून, नैनीताल सहित प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी गई है। पिछले कई दिनों से राज्य के कई हिस्सों में रूक-रूक कर हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है, वहीं मौसम विभाग ने अब बारिश में तेजी आने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 17 जून को हरिद्वार और टिहरी जिले को छोड़कर शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं 18 जून को कुमाऊं में बारिश का असर अधिक दिखेगा। नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने और भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। 19 और 20 जून को पूरे प्रदेश में बारिश में तेजी आने की संभावना है। इस दौरान देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने और भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह मध्यम स्तर तक बारिश होगी।