Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड में अब केवल तीन जिलों में कोरोना एक्टिव केस।

उत्तराखंड में अब केवल तीन जिलों में कोरोना एक्टिव केस।

1867
SHARE

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है।

वहीं राहत वाली बात ये है कि प्रदेश में अब तक 25 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 23 एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में अब केवल तीन जिलों में ही एक्टिव केस बचे हैं। जिसमें सबसे अधिक केस देहरादून जिले में हैं, तो 7 केस हरिद्वार जिले में हैं। वहीं 3 नैनीताल जिले से हैं।

वहीं जिलेवार कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं देहरादून से 25, नैनीताल से 10, हरिद्वार से 7, ऊधमसिंहनगर से 4, अल्मोड़ा व पौड़ी जिले से 1-1 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। प्रदेश में 11 हॉटस्पाट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें देहरादून में 7, हरिद्वार में 3 तो वहीं नैनीताल में 1 हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।