Home अपना उत्तराखंड उत्तरकाशी उत्तरकाशी- यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 3 घायल…

उत्तरकाशी- यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 3 घायल…

319
SHARE

उत्तराखण्ड में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, और इन सड़क हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को भी उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी व घायलों को खाई से बाहर निकालने का भी प्रयास किया।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक निरंजन बथवाल के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त यूटिलिटी वाहन स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहा था। नगान गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। जिसमे से 03 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दौराने सर्चिंग खाई में एक वाहन दिखाई दिया जिसमे कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा कटिंग उपकरणों की सहायता से उक्त वाहन को काटकर सभी घायलों को बाहर निकालकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया तथा उसके पश्चात मृत व्यक्ति के शव, नाम जयवीर पुत्र हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी स्यालम को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों का विवरण :-
01. प्रहलाद पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र 55 वर्ष।
02. विनोद पुत्र पार सिंह उम्र 32 वर्ष।
03. सुनील उम्र 28 वर्ष।