Home Uncategorized उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 88.17 प्रतिशत तो...

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 88.17 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 95.65 प्रतिशत रहा रिजल्ट….

262
SHARE

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल), उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यालयी शिक्षा निदेशालय देहरादून में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूूदगी में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 88.17 प्रतिशत जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 95.65 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, देहरादून की छात्रा रिंकी बरिहा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 86 प्रतिशत अंकों के साथ श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, देहरादून की छात्रा शिवी राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले एवं श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि बोर्ड परीक्षा में असफल रहने वाले परीक्षार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, आप फिर से मेहनत कर सफल होने ऐसा मेरा विश्वास है।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड परिषदीय परीक्षा-2022 के अंतर्गत पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में कुल 702 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थी। जिसमें बालकों की संख्या 632 एवं बालिकाओं की संख्या 70 थी। ऐसे ही उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में कुल 844 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 779 बालक और 65 बालिकाएं थी।